बड़ा हादसा: CNG गाड़ी में ब्लास्ट के बाद गाड़ी में लगी आग, युवक बुरी तरह झुलसा... हालत गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 03:35 PM (IST)

सिवानी: हरियाणा के सिवानी और झुंपा को जोड़ने वाले हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक सीएनजी (CNG) गाड़ी में अचानक भीषण ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद गाड़ी धू-धू कर जल उठी। इस हादसे में गाड़ी चला रहा एक युवक बुरी तरह से झुलस गया है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब गाड़ी हाईवे से गुजर रही थी। ब्लास्ट के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को निकलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।
 
आग की लपटों से झुलसे युवक को तुरंत स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हिसार के अस्पताल में भेज दिया गया है। हादसे का कारण सीएनजी किट में लीकेज के बाद ब्लास्ट होना बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले हुए वाहन को हटाकर यातायात सामान्य कराया और घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static