Fatehabad में बड़ा हादसा, सो रहे परिवार के ऊपर गिरी छत, फिर...
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 03:22 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद शहर के हंस कॉलोनी में सो रहे परिवार के ऊपर छत गिर गई जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी पत्नी और बेटे को भी चोटें आई हैं। वहीं परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग
जानकारी के मुताबिक हंस कॉलोनी निवासी सुनील ने बताया कि वीरवार रात को परिवार के लोग सो रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे अचानक छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया। जिससे नीचे सो रहे पिता ओमप्रकाश मलबे के नीचे दब गए। पास में ही वह और माता दयावंती सो रही थी। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे से पिता को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। यहां से अग्रोहा रेफर कर दिया गया। वहां पर उपचार के लिए दवाई बाहर से लेनी पड़ी है। पार्षद को फ़ोन कर रहे है लेकिन वह सुध लेने भी नही आया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बिजली निगम का JE ने 34 हजार में बेचा ईमान, BJP नेता से बिल पास करने के एवज में मांगे रुपए...गिरफ्तार
