सेफ्टी टैंक में पाइप लगाते समय हुआ बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 06:37 PM (IST)
बहादुरगढ़(प्रवीण): शहर में सेफ्टी टैंक में पानी निकासी का पाइप लगाते समय बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान जहरीली शराब की चपेट आने से 4 लोग बेहोश हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद चारों मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर प्रशासन और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
बता दें कि बहादुरगढ़ के जाखोदा गांव में एक सेफ्टी टैंक में पाइप लगाते समय चिनाई मिस्त्री बेहोश हो गया। जिसे बचाने के लिए घर का मालिक सेफ्टी टैंक में उतर गया। साथ ही वह भी बेहोश हो गया। इन दोनों को बचाने के लिए दो अन्य व्यक्ति भी सेफ्टी टैंक में दाखिल हुए और जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन दम घुटने से उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान मूल रूप से बहादुरगढ़ के जसौर खेड़ी निवासी दीपक, मध्यप्रदेश के करेरा निवासी चिनाई मिस्त्री महेंद्र, उत्तर प्रदेश के अमेठी निवासी मजदूर सतीश और मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी देशराज बताए जा रहे हैं। फिलहाल घटना के बारे में गहनता से जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर पूरे शहर में मातम छाया हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)