रेवाड़ी में अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई: गढ़ी बोलनी रोड और वीटू रोड पर चला पीला पंजा, मौके पर मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 07:24 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : शुक्रवार को शहर के गढ़ी बोलनी रोड और कर्नल रामसिंह चौक के पास वीटू रोड पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई से कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। इसे रेवाड़ी में एचएसवीपी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक माना जा रहा है।
शहर के पॉश इलाकों में शामिल गढ़ी बोलनी और वीटू रोड पर बने कई अवैध मकानों, दुकानों और गोदामों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में खंडर जैसा माहौल नजर आया। एचएसवीपी की इस मुहिम का उद्देश्य बेशकीमती सरकारी जमीन को कब्जाधारियों से मुक्त कराना बताया जा रहा है। वीटू रोड, जो शहर को एनएच-48 से सबसे कम दूरी में जोड़ता है, वहां एक गोदाम और एक मकान को पूरी तरह ढहा दिया गया। वहीं गढ़ी बोलनी रोड पर 8 से अधिक दुकानों पर बुलडोजर चला। इन दुकानों में लंबे समय से मार्बल और अन्य निर्माण सामग्री की बिक्री की जा रही थी, जो एचएसवीपी की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थीं। जेसीबी की कार्रवाई शुरू होते ही वर्षों से अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि कब्जाधारियों ने एचएसवीपी की अरबों रुपये मूल्य की जमीन पर अवैध निर्माण कर रखे थे। गढ़ी बोलनी रोड पर जहां मार्बल की दुकानों के आसपास कार्रवाई हुई, वहां कुछ जमीन पहले ही एचएसवीपी द्वारा रिलीज की जा चुकी थी, जबकि शेष जमीन पर दुकानों और मकानों का निर्माण कर लिया गया था। सूत्रों के अनुसार, कुछ लोग इन अवैध दुकानों से लाखों रुपये का किराया भी वसूल कर रहे थे। इस बीच, शिकायतकर्ताओं में से एक ने कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ सफेदपोश लोगों के अवैध कब्जों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इन आरोपों पर एचएसवीपी के एसडीओ प्रविंद्र ने स्पष्ट किया कि जैसे ही पर्याप्त पुलिस फोर्स और ड्यूटी मजिस्ट्रेट उपलब्ध होंगे, शेष बची दुकानों और संरचनाओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। यह जमीन पूरी तरह एचएसवीपी की है, इसलिए नोटिस देने की कोई आवश्यकता नहीं है। कार्रवाई नियमों के तहत और निष्पक्ष रूप से जारी रहेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)