हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IAS और 1 HCS अफसर का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 07:47 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। शनिवार को जारी आदेश के अनुसार 20 IAS और 1 HCS समेत 21 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें कई आईएएस और एचसीएस अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं। IAS सुनील राजपाल को स्वास्थ्य, आयुष, मेडिकल एजुकेशन के साथ पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। IAS डॉ. राजा शेखर वुंद्रु को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। टी.एल. सत्यप्रकाश को महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त कार्यभार मिला। 

वहीं IAS फूल चंद मीना को मानव संसाधन विभाग का आयुक्त व सचिव बनाया गया है। यश गर्ग को उद्योग एवं वाणिज्य तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग का दायित्व सौंपा गया है। मनदीप कौर फतेहाबाद की जगह मानव संसाधन विभाग की निदेशक होंगी, जबकि डॉ. मनीष नागपाल को चरखी दादरी का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। कुल मिलाकर 20 IAS और 1 HCS समेत 21 अधिकारियों के विभागों में बदलाव किए गए हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static