हरियाणा के सपूत मेजर दहिया को मिला 'सेना मेडल', आतंकियों को नाको चने चबवाए थे

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 06:52 PM (IST)

सोनीपत (संजीव दीक्षित): सोनीपत के सपूत मेजर अमित दहिया ने वीरों की धरती हरियाणा का सिर और ऊंचा कर दिया है। मेजर  अमित दहिया को स्वतंत्रता दिवस पर सेना मेडल से नवाजा गया है। मेजर अमित दहिया जो दो माह पहले ही कैप्टन से मेजर बने थे। वे कैप्टन रहते सालभर पहले पाकिस्तानी आतंकियों को नाको चने चबवाये थे और 1 बड़े ऑपरेशन में दर्जनों आतंकियों को मार गिराया था।

सोनीपत के गोपालपुर के निवासी अमित दहिया जिनका परिवार फिहलाल जिंदल ग्लोबल सिटी में रहता है। बड़े भाई भूपेश व रवि दहिया ने बताया कि 4 साल पहले लेफ्टिनेंट के रूप में अमित का चयन हुआ था। स्पेशल फोर्स (एसएफ) के मेजर अमित फिलहाल जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं यह उपलब्धि सोनीपत के साथ हरियाणा के लिए भी गौरवपूर्ण है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static