Ambala:  मिलिये हरियाणा के बजरंगी भाईजान से, बिछुडे बच्चों को मां-बाप से मिलाया!

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 01:13 PM (IST)

अंबाला(अमन): मां-बाप के लिए उनके बच्चे ही उनकी धन दौलत होते हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिसके कारण बच्चे अपने मां-बाप से दूर हो जाते हैं. जिन्हें ढूंढने के लिए मां-बाप अपना सब कुछ दाव पर लगा देते। हरियाणा पुलिस के स्टेट क्राइम ब्रांच के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं राजेश कुमार ऐसे पिछड़े बच्चों के लिए बजरंगी भाईजान बनकर काम कर रहे हैं।

 दरअसल कुछ समय पहले अंबाला के राधा कृष्ण बाल आश्रम में एक स्पेशल चाइल्ड को लाया गया था, जो अपने परिवार व घर का पता बताने में असहायक था। ऐसे में जब अंबाला के( CWC )बाल कल्याण समिति मैं इस बारे में (SI )एसआई राजेश कुमार को बताया तो उन्होंने इसकी एक वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया व सभी जरूरी ग्रुप में शेयर की,जिसके बाद यह वीडियो वायरल हुई ।

 यूपी में स्थित स्पेशल चाइल्ड के माता-पिता को उनके बच्चे के बारे में जानकारी मिली और आज हरिजन अपने बच्चों को लेने के लिए अंबाला पहुंचे अपने बच्चों को देखते ही दोनों की आंखों में खुशी के आंसू देखने को मिले। वहीं अभिभावकों का कहना है कि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने बहुत अच्छा काम किया जून है उनके बच्चे से मिलवा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static