Panipat : इनेलो जिलाध्यक्ष के भाई के अपहरण मामाले में बड़ा Update, देर शाम को...

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 11:11 AM (IST)

पानीपत: इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के लापता चिकित्सक भाई जयदीप राठी के अपहरण में पुलिस ने वीरवार देर शाम को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जयदीप का वीरवार को छठे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी है। उन्होंने थाना प्रभारी पर मामले में अनदेखी का आरोप लगाया हैं। परिजनों ने शुक्रवार को गांजबड़ बस अड्डे पर पंचायत बुलाई है। इसमें आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

सीआईए-टू पुलिस टीम ने वीरवार देर शाम को बालजाटान के हरेंद्र राठी, उसके भाई रविंद्र राठी उर्फ रवि राठी हाल एल्डिको वासी, बाबरपुर मंडी के सुनील शर्मा और एल्डिको निवासी प्रीतम को गिरफ्तार किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static