नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुर्गी दाने के ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही थी अफीम

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 10:59 AM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रौर) : नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी कुरुक्षेत्र पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब मुर्गी दाने के ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही 7 किलो अफीम सहित दो नशा तस्कर उनके हथे चढ़ गए। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से पंजाब अफीम की तस्करी हो रही है और यदि जाल बिछाया जाए तो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं।

वहीं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और अपराध शाखा दो ने टीम गठित की। जिसने झारखंड से पंजाब मुर्गी दाना लेकर जा रहे ट्रक को शक के आधार पर रोका व तलाशी ली तो छुपाकर ले जाई जा रही 7 किलो अफीम सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल ने कहा कि अब इनको अदालत में पेश कर इनका रिमांड लिया जाएगा, इनका सारा नेटवर्क खंगाला जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static