नशे का इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत, साथ बैठा दोस्त चुरा ले गया मोबाइल व पैसे...ढाई साल पहले हुई थी शादी

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 10:56 AM (IST)

सिरसा: गांव सिकंदरपुर में नशे का इंजेक्शन लगाने से अमनदीप नामक युवक की मौत हो गई। इसके बाद उसी के साथ नशा कर रहे दोस्त ने उसे संभालने के बजाय जेब से मोबाइल और 200 रुपये निकाल लिए। घटना दस दिसंबर की है। सदर थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

जांच अधिकारी संजय के मुताबिक मृतक के बड़े भाई मनप्रीत सिंह ने प्राथमिकी में बताया कि अमनदीप (25) की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी। 10 दिसंबर की रात करीब 12 बजे गांव में जलघर के पास उसका शव मिला। शव के पास सिरिंज भी मिली। अगले दिन उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static