जयदीप राठी हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा, आरोपियों ने इस वजह से की हत्या

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 10:02 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में इनेलो जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई जयदीप राठी की हत्या के मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है। इस संबंध में पानीपत के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने जयदीप की हत्या कर शव डिस्पोज कर दिया था।

एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान उनसे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि शव को कहां और किस तरह छिपाया गया। पुलिस आरोपियों से निशानदेही भी कराएगी और पूरे घटनाक्रम को मौके पर दोहरवाया जाएगा, ताकि साक्ष्य मजबूत किए जा सकें।

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि बीती रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच में सामने आया है कि हत्या का कारण जमीनी विवाद है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंची है। जयदीप की तलाश में एसआईटी और एसटीएफ की टीमें भी लगाई गई थीं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static