हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा: वैष्णो देवी जा रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत...24 लोग घायल

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 10:26 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रेवलर हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं 24 के करीब श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है। फिलहाल अंबाला पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

PunjabKesari

दर्शन के लिए जा रहे थे वैष्णो देवी 

बता दें कि अंबाला में मोहड़ा के पास अमृतसर दिल्ली नेशनल हाईवे पर टेम्पो  ट्रेवलर ट्रक से जा भिड़ी। टेम्पो ट्रेवलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि टेम्पो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में करीब 2 दर्जन लोग घायल है और 1 बच्ची सहित 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है टेम्पो ट्रेवलर में करीब 30 लोग सवार थे और सभी एक ही परिवार के थे। यह सभी बुलंदशहर शहर से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन अंबाला के नजदीक हादसे का शिकार हो गए। हादसे के असल कारणों अभी पता नहीं चल सका है कि हादसा कैसे हुआ, क्योंकि हादसे के वक्त सभी सो रहे थे।

PunjabKesari

6 की हालत गंभीर 

वहीं हादसे के बाद हाइवे पर अफरा तफरी मच गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टेम्पो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए। टेम्पो में सवार में 1 या 2 लोगों को छोड़कर सभी घायल हो गए। घायलों को आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां 1 बच्ची सहित 6 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है और 6 की हालत गंभीर है।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static