Pension News: आम जनता के लिए बड़ी Good news! अब इन लोगों को भी मिलेगी Pension

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 08:19 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के हित में एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार अब स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी पत्नियों की मृत्यु के बाद उनकी बेरोजगार विधवा और तलाकशुदा बेटियों को राजकीय सम्मान पेंशन का लाभ देगी।

हालांकि, इसके लिए शर्त यह होगी कि ऐसी महिलाओं के पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं होना चाहिए। दिव्यांग पुत्र को पेंशन हरियाणा सरकार ने 12 जून 2009 को जारी पूर्व दिशा-निर्देशों में संशोधन करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी पत्नियों की मृत्यु के बाद उनकी बेरोजगार अविवाहित बेटियों, विधवाओं और तलाकशुदा बेटियों को राजकीय सम्मान पेंशन पाने के पात्रता दायरे में शामिल कर लिया है।

साथ ही दिव्यांग अविवाहित बेरोजगार पुत्र को भी पेंशन का लाभ दिया जाएगा। 75 प्रतिशत तक विकलांगता वाले अविवाहित बेरोजगार पुत्र को मासिक पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा। यदि एक से अधिक पात्र बच्चे पेंशन के हकदार हैं, तो उन्हें पेंशन में आनुपातिक हिस्सा मिलेगा।

सरकार ने जारी किया परिपत्र हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय का परिपत्र सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उपमंडल अधिकारियों को भेजा गया है। यह परिपत्र सीएम नायब सिंह सैनी के निर्देश पर जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static