नामी स्कूल में बड़ी चोरी का खुलासा, आरोपी प्लंबर से 11.5 लाख कैश और 11 तोले सोना बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 06:00 PM (IST)

करनाल : करनाल में पुलिस की CIA-3 टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शहर के नामी स्कूल से कई दिन पहले करीब 12 लाख रुपये नकद और 11 तोले सोना चोरी कर ली थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डीएसपी सतीश मामले की जानकारी देते हुए कहा कि शहर के एक नामी स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान यह व्यक्ति प्लंबर के रूप में काम करने आया और उसे जानकारी मिली कि स्कूल परिसर में महिला स्टाफ के रहने के लिए बने कमरे में अलमारी में नकदी और गहने रखे हैं। लालच में आकर आरोपी ने पेचकस की मदद से अलमारी तोड़ी और करीब 12 लाख रुपये नकद और 11 तोले सोना चोरी कर लिया।

PunjabKesari

इसकी शिकायत स्कूल संचालक ने पुलिस को दी। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी के पास से 11.5 लाख रुपये नकद और 11 तोले सोना बरामद कर लिया है। फिलहाल खर्च किए पैसे के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static