भांजी की शादी के लिए मामा ने दिए पांच क्विंटल प्याज, कहा – गिफ्ट से कम नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 11:05 AM (IST)

रोहतकः प्याज के भाव इस समय आसमान छू रहे हैं। कहीं 80 तो कहीं प्याज 100 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। ऐसी महंगाई में एक मामा ने अपनी भांजी की शादी में ऐसा अनोखा काम किया जिसे लेकर ये शादी चर्चा में आ गई है। मामला है हरियाणा के रोहतक जिला का। लाखनमाजरा गांव के पूर्व सरपंच जगपाल राठी उर्फ कुल्फी पहलवान ने बड़े भाई जयपाल राठी के साथ अपनी भांजी का भात अनोखे तरीके से भरा है।

कुल्फी पहलवान ने खेड़ी महम गांव में भांजी की शादी में भात की रस्म अदा की। उन्होंने सभी नेग जोग, दान आदि के साथ भात भरा और साथ में पांच क्विंटल प्याज दान में दिए। इसे लेकर पूरे गांव में चर्चा है। कुल्फी पहलवान का कहना है कि महंगाई इस दौर में प्याज एक मुद्दा बना हुआ है इसलिए उन्होंने अपनी भांजी की शादी में पांच क्विंटल प्याज देने का फैसला लिया ताकि शादी में प्याज की कमी ना रहे।
 
कुल्फी पहलवान लाखनमाजरा गांव के सरपंच रहे हैं वहीं उनकी पत्नी विजया राठी ब्लॉक समिति की अध्यक्ष रही हैं। कुल्फी पहलवान ने जब पांच क्विंटल प्‍याज देने की बात कही तो भात की रस्‍म के दौरान मौजूद सभी की हंसी छूट गई मगर फिर सभी ने सराहना भी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static