कोरोना के पांच केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 28

punjabkesari.in Monday, Jun 02, 2025 - 06:59 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन तेज होता जा रहा है। सोमवार को कोरोना के 5 नए केस सामने आए हैं। इन केसों के सामने आने के बाद अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। हालांकि इनमें से 12 ठीक हो चुके हैं। जिले में फिलहाल 16 सक्रिय केस हैं। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो आज सामने आए केसों में एक केस डीएलएफ फेज-3 से है जहां 21 वर्षीय महिला में कोरोना की पुरूटि हुई है। वहीं, सेक्टर-91 में 35 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-28 में 30 वर्षीय पुरूष, पालम विहार में 78 वर्षीय बुजुर्ग तथा सेक्टर-66 में 44 वर्षीय पुरूष में कोविड की पुष्टि हुई है। इसमें से केवल 44 वर्षीय पुरूष ही टोकयो से वापस गुड़गांव लौटा था और सेक्टर-66 में अपने घर पर ही था। इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। 

 

अधिकारियों की मानें तो सोमवार को 140 संदिग्धों के कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इनकी पुष्टि हो पाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static