रिहाई के बाद विधायक आफताब अहमद के घर पहुंचे मामन खान, एक झलक पाने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 09:46 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहानिया) : फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान को आज जिला कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद बह आफताब अहमद के निवास स्थान पहुंचे जहां उन्हें एक झलक देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान जैसे ही जिला कारागार से रिहा होने के बाद नूंह विधायक आफताब अहमद के निवास स्थान पहुंचे तो मामन खान की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उन्हें घेर लिया। वहीं मामन खान भी मीडिया के कैमरे से बचते हुए नजर आए उन्होंने मीडिया के कैमरे को बंद करने का इशारा भी किया।

PunjabKesari

बता दें कि आज मामन खान को नूंह हिंसा मामले में नगीना थाना में दर्ज सभी चार मुकदमों में कोर्ट से राहत मिली है। उन्हें 18 अक्टूबर तक के लिए अंतरिम जमानत मिली है। अब 18 अक्टूबर तक मामन खान जिला कारागार से बाहर रहेंगे और 18 अक्टूबर को फिर से मामन खान को अपनी जमानत के लिए अर्जी लगानी पड़ेगी।

इस दौरान नूंह विधायक आफताब अहमद ने अपने विधानसभा के साथी मामन खान की जमानत के बाद कहा कि नूंह हिंसा एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। आफताब अहमद ने कहा कि इसकी पाठ कथा पहले से ही लिखी जा रही थी। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में सरकार पूरी तरह फेलियर है। नूंह हिंसा के समय कानून का किस तरह से जनाजा निकला है यह आप देख सकते हो। अहमद ने कहा कि सरकार अपनी फैलियर और नाकामी को छुपाने के लिए कांग्रेस के ऊपर आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। विधायक ने कहा कि 31 जुलाई को जो घटना घटी इसके लिए पूर्ण रूप से प्रशासन व सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static