अंबाला में 3 बच्चों की मां को लेकर व्यक्ति फरार, 10 दिन पहले हुई थी जान-पहचान, जेवर-कैश भी गायब
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 11:37 AM (IST)

अंबाला : अंबाला जिले में पेंटर ने व्यक्ति को काम दिलाने के बहाने उसकी पत्नी से नजदीकी बढा़ई और वह 10 दिन बाद उसकी पत्नी को बच्चों सहित भगा कर ले गया। महिला अपने साथ घर में रखा कैश और सोने के गहने तक ले गई। अब पति ने पुलिस को शिकायत देकर पेंटर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक गांव सुभरी निवासी ने बताया कि वह 10 दिन से जोगी बस्ती बराड़ा निवासी पेंटर के साथ काम कर रहा था। इस दौरान वह उसके घर आने-जाने लगा और उसकी पत्नी से नजदीकी बढ़ाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी उसे बाइक पर बैठा काम पर लेकर घर से निकला। बीच रास्ते बाइक रोककर बोला कि पेट्रोल खत्म हो गया है। मैं पेट्रोल डलवाकर लाता हूं। आरोपी उसे सड़क पर छोड़कर उसके घर चला गया। वह काफी देर तक इंतजार करता रहा। जब वह वापस नहीं लौटा तो वह अपने घर पहुंचा। यहां देखा तो उसकी पत्नी और तीनों बच्चे गायब मिले। उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सरकारी स्कूल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में वह उसकी पत्नी को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पीड़ित ने बताया कि 7 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद जुड़वां बेटी हुई, जो अभी 5 साल की हैं। उसके 2 साल बाद बेटा हुआ।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)