झगड़ा खत्म करा रहे पुलिसकर्मी के सिर पर युवक ने मारा हथौड़ा, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 08:53 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): झगड़े की सूचना पर स्नेह विहार गई पुलिस पर युवक ने हमला कर दिया। इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल पर तैनात एसपीओ के सिर पर एक युवक ने हथौड़ा मार दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को साथी पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। भोंडसी थाना पुलिस ने घायल एसपीओ की शिकायत पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, मामले में भोंडसी पुलिस के हत्थे अब तक आरोपी नहीं चढ़ पाया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात पुलिस को स्नेह विहार में दो भाईयों के बीच झगड़ा होने की सूचना मिली। इस पर ईआरवी टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंच कर पुलिसकर्मी जानकारी हासिल करते हुए दोनों पक्षों के बीच वार्ता कर मामले को सुलझवाने का प्रयास करने लगे। तभी एसपीओ सुंदरलाल पर नशे में धुत्त आनंद मिश्रा ने मारपीट करते हुए हथौड़े से सिर पर हमला किया। सिर पर हथोड़ा लगते ही एसपीओ बेसुध हो गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 110, 115, 121(1), 132, 221, और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एसपीओ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत स्थिर है।