रोहतक में मौजूदा सरपंच के पति पर Firing आरोप, फायरिंग में दो युवक घायल...इस वजह से हुआ झगड़ा

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 10:33 AM (IST)

रोहतक(दीपक): रोहतक के थाना IMT के अंतर्गत आने वालें बखेता गांव में जमीन विवाद के चलते हुए दो पक्षों के झगड़े में फायरिंग में दो लोगों को गोलियां लगने का मामला सामने आया है। यह फायरिंग की घटना शाम के सात बजे के करीब की बताई जा रही है।
 

दोनों घायलों को पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। एक के पेट में गोली लगने से स्थिति गंभीर बनी हुई। गोली लगने से घायलों के नाम अंकित उम्र 25 साल और अमित 30 साल गांव  बखेता के रूप में हुई है। दोनों एक ही परिवार से है। दोनों पर फायरिंग का आरोप गांव की महिला सरपंच के पति और परिवार के लोगो पर लगा है। इस मामले की पुलिस जांच में जुटी हुई देर रात तक घायलों के बयान दर्ज नहीं हो पाए है। उधर पुलिस ने बताया कि हमे गांव बखेता में फायरिंग से दो लोग घायल होकर पीजीआई में आए है इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। अभी तक किसी ने भी कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई है।

उधर घायलों के चाचा और पूर्व सरपंच सतीश धनखड़ ने बताया कि गांव का सरपंच का पति देवेंद्र उर्फ चांद गली में एक पंचायती दीवार बना रहा था। हमारे परिवार के लोगो ने जब उसका विरोध किया तो उसने झगड़ा कर दिया । उसके बाद पुलिस की डायल 112 पर भी फोन किया पुलिस भी मौके पर आ गई।
 

चांद ने दीवार कब्जे को लेकर कोई बात नहीं मानी और उसके दूसरे परिवार के कई लोग वहां आ गए। अचानक पुलिस की मौजदूगी में उन्होंने हमारे लोगों पर फायर कर दिए। चांद और दो के हाथों में पिस्टल थे उन्होंने कई राउंड फायर किए। जिसमे मेरे दो भतीजे अमित और अंकित को गोली लगी है। अमित को पेट में गोली लगी है अंकित को पैर में गोली लगी है। चांद पहले भी जेल जा चुका है । हमारी मांग यह कि हमे न्याय मिलना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static