युवती के फेशवॉश लाने पर दो पक्षों में हुई मारपीट व चाकू से हमला
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 09:07 PM (IST)
गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-40 थाना एरिया में फेस वॉश लाने पर दो पक्षों में मारपीट व चाकू चलने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में पश्चिम बंगाल मूल की सलमा ने कहा कि वह गुडग़ांव के सिलोखरा मं किराए के मकान में रहती है। बीती 19 मई को उनकी बेटी रेशमा नहाकर जब वापस आई, तो वह किसी का फेस वॉश उठाकर लेकर आई। जिस पर पड़ोस में रहने वाली जशमीन आई और झगड़ा करने लगी। तभी उनकी बेटी ने दामाद सादीमुल को फोन कर झगड़े की जानकारी दी। करीब तीन घंटे बाद दामाद आया और दोबारा मुस्लिम आली के साथ झगड़ा हुआ। तभी उसका लडक़ा मजरूल आया। उसने आते ही मारपीट करना शुरू कर दिया।
इसी दौरान सादीमुल ने अपने बचाव में सब्जी काटने वाले चाकू मजरूल को मार दिया। जब वह बीच-बचाव करने के लिए गई तो उनको धक्का मार के गिरा दिया और पैर से लात भी मारी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, जल्द कार्रवाई की जाएगी।