Faridabad: कमरे में घुसते ही दंग रह गई पुलिस, खौफनाक था अंदर का नजारा...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:09 AM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी रोड पर बीती रात करीब 8 बजे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय अनिल भारद्वाज के रूप में हुई है। मृतक परिवार के साथ इसी घर में रहता था। इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी।

पड़ोसी ने बताया कि गली में एक शादी का कार्यक्रम था। अनिल को खाना खिलाने के लिए पड़ोसी जब बुलाने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसका कमरा अंदर से बंद है। सुबह से ही उसने दरवाजा नहीं खोला था। शक होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे में गई। जहां अनिल बेड पर मृत अवस्था में पड़ा था। शरीर पर किसी भी तरह की चोट का निशान नहीं था। पड़ोसियों ने बताया कि अनिल शराब पीने का आदि था और मंगलवार सुबह भी उसने काफी शराब पी रखी थी।

निजी कंपनी में नौकरी करता था मृतक 

अनिल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला था। वह फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और अपनी पत्नी के साथ इसी मकान में रहता था। दो-तीन दिन पहले उसकी पत्नी अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए मायके गई हुई थी, जिसके चलते वह घर में अकेला था। फिलहाल इस घटना का पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manisha

Related News

static