ऑनलाइन खाना मंगाने के चक्कर में गवांए 81 हजार

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 08:13 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : क्रेडिट कार्ड से वैबसाईट पर खाना आर्डर करने के चक्कर में एक व्यक्ति को 81 हजार रूपए की चपत लग गई। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस में दिए बयान में पीडि़त का कहना है कि बैंक में भी उसने इस बाबत शिकायत दे दी है।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/GurugramKesari पर क्लिक करें।


जमालपुर निवासी सुखबीर ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा है कि बीते 30 मई को उसने खाना आर्डर करने के लिए वैबसाइट खोली इसके बाद उसने अपने क्रेडिट कार्ड डिटेल उसमें भरनी शुरू की लेकिन कुछ ही देर में उसके खाते से 49570 रूपए कट गए। इससे पहले वह कुछ करता की एक फोन उनके पास आया कहा कि उनके खाते से ज्यादा पैसे कटे हैं वो वापस करने हैं एक ओटीपी भेजा है वह उन्हें बताएं। फोन वाले की बातां में आकर उसने जैसे ही ओटीपी बताया एक बार फिर उसके खाते से 30000 रूपए कट गए। कुछ ही देर बाद एक बार फिर 2400 रूपए कटने का मैसेज उनके मोबाईल पर आया। पीडि़त के अनुसार उसके खाते 81970 रूपए कट हैं। बाद में उसे महसूश हुआ कि उनके साथ तो धोखा हुआ है। पुलिस ने रपट लिखकर कार्यवाही शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static