इंस्टाग्राम पर अश्लील और वीडियो चैट के चक्कर में फंसा बीकाम पास युवक, 2.24 लाख रुपये की ठगी

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 04:05 PM (IST)

कैथल : पुलिस के जागरूकता अभियान के बावजूद पढ़े-लिखे युवक साइबर ठगों का शिकार बन रहे हैं। हाल ही में साइबर ठगी के दो मामलों में दो युवकों से कुल 7 लाख 39 हजार रुपये की ठगी की गई है।

पहले मामले में प्योदा रोड निवासी युवक ने शिकायत की कि वह बीकाम पास है। सितंबर में को उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें 149 रुपये में अश्लील चैट और 199 रुपये में वीडियो काल चैट करने का प्रस्ताव था। उसने टेलीग्राम पर चैट की और 149 रुपये भेज दिए। 14 अक्टूबर को एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें कहा गया कि वह साइबर क्राइम पंचकूला से एसआइ प्रदीप बोल रहा है। दिल्ली स्थित एक होटल पर रेड करके चार से पांच लड़कियों को पकड़ा है। एक लड़की की यूपीआइ आइडी से आपका नंबर मिला मला है, है, जिसमें 149 रुपये भेजे हुए हैं। इस प्रकार कुल 2.24 लाख रुपये की ठगी हुई।

 गांव करोड़ा निवासी सोनू ने बताया कि 7 दिसंबर को उसके वाट्सएप पर एक ट्रैफिक चालान के नाम से एपीके फाइल आई। उस पर क्लिक करते ही उसका फोन हैंग हो गया और अगले दिन उसके बैंक खाते से 4.15 लाख रुपये कट गए। इसके बाद उसे पता चला कि उसके खाते में 1.5 लाख रुपये का लोन हो गया है और एक लाख रुपये और कट गए। इस प्रकार कुल 5.15 लाख रुपये की ठगी की गई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static