ऑनलाइन जॉब का ऑफर देकर 7.92 लाख ठगे
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 06:03 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): साइबर थाना एरिया में ऑनलाइन जॉब का ऑफर देकर युवक से 7.92 लाख ठगने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 43 निवासी सुमित सिंह ने कहा कि 11 अप्रैल को उनके व्हाट्सएप पर सारिका के नाम से मैसेज आया। उसने सुमित को ऑनलाइन जॉब ऑफर करते हुए टेलीग्राम ज्वाइन करने और टास्क पूरे करने पर पैसे देने की बात कही। पहली बार यूट्यूब चैनल लाइक करने पर सुमित के खाते में 150 रुपये भेज दिए गए। उसे दो दिन तक पैसे भेजे गए। इसके बाद ठगों ने सुमित से इनवेस्ट के बाद पैसा डबल होने की बात कही।
उन्होंने सबसे पहले सुमित से एक हजार रुपये इनवेस्ट कराए। इस पर उन्होंने सुमित के खाते में 19 सौ रुपये भेज दिए। इसके बाद सुमित साइबर ठगों के जाल में फंस गए। उनसे एक हजार के बाद तीन हजार रुपये जमा कराए गए, फिर सीधे दस हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया। धीरे-धीरे कर जालसाजों ने सुमित से कई बार में सात लाख 92 हजार रुपये ले लिए। जब 28 अप्रैल को सुमित ने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने एक बार फिर दस हजार रुपये जमा कर 11 लाख रुपये वापस करने की बात कही। इसके बाद सुमित को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया।