हरियाणा में CET का नोटिफिकेशन का सच आया सामने, लाखों युवाओं यहां जाने सच्चाई

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 07:58 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में सीईटी एग्जाम को लेकर फर्जी नोटिफिकेशन वायरल हो गया। सोमवार रात वायरल हुए इस नोटिफिकेशन में वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए आनलाइन प्रक्रिया 2 मई से शुरू होनी बताई गई। गौरतलब है कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से गु्रप सी और गु्रप डी के पदों पर भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट करवाया जाना है। सीईटी एग्जाम का इंतजार प्रदेश के लाखों युवा कर रहे है। ऐसे में फर्जी नोटिफिकेशन वायरल होने पर खुद आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह को जवाब देना पड़ा।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि यह फर्जी है। उन्होंने कहा कि सीईटी-2025 को लेकर फैलाई जा रही खबर गलत है। उस नोटिफिकेशन पर कोई विश्वास न करे। आयोग जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करेगा। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें। आप सभी ने काफी समय से इस अवसर की प्रतीक्षा की है। जल्द ही यह लंबा अंतराल खत्म होने वाला है।

 प्रदेश में यह पहली बार होगा कि ग्रुप सी और डी के लिए होने वाले सीईटी में 40 लाख से अधिक युवा आवेदन करेंगे। कमीशन के सूत्रों के अनुसार, ग्रुप डी में करीब 17 लाख युवा शामिल होंगे और ग्रुप सी में करीब 14 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। चर्चा है कि मई के पहले हफ्ते में नोटिफिकेशन आएगा। इसी महीने के आखिरी हफ्ते में एग्जाम हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static