BREAKING: युवक ने सगे भाई की कर दी बेरहमी से हत्या, कुंडी लगाकर दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 08:29 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले में एक भाई ने अपने ही सगे बीच वाले भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है। उसने अपने भाई के सिर पर लोहे की कुदाल (कस्सी) से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक मुकेश की भाभी ने बताया कि कि वारदात करीब शाम 5 बजे की है, जब वह काम से लौटकर घर पहुंची तो घर की कुंडी लगाकर आरोपी राकेश मुकेश पर लोहे के कुदाल से सिर में हमला कर रहा था। उन्होंने आवाज देकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन राकेश नहीं रुका। फिर उसने और उसके पति ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर राकेश के हाथ से मुश्किल से कुदाल छीना। लेकिन तब तक मुकेश जमीन पर पड़ा था और उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई और आसपास के पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए थे।
जमीनी विवाद के चलते होता था झगड़ा
सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि राकेश और मुकेश का घर और जमीन के बंटवारे को लेकर अख्तर विवाद रहता था। जिसको लेकर आज सुबह से ही झगड़ा चल रहा था। सुमन ने बताया कि मुकेश के 3 बच्चे है, जिनमें एक बेटी और दो बेटे हैं।
वहीं वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी दी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर ही एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने मृतक मुकेश के शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल के सब गृह में रखवा दिया है। जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- डीसीपी
डीसीपी ट्रैफिक सुरेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार है। वह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। इस मामले में आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)