करंट लगने से प्रवासी मजदूर की हुई मौत, मकान की चिनाई के दौरान हुआ हादसा
punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 07:27 PM (IST)

सोनीपत(राम सिंहमार): हरियाणा के सोनीपत में मकान की चिनाई के लिए काम कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। दीवार में करंट आने से मजदूर को झटका लगा जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कामगार उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के घरवालों ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
पड़ोसी की दीवार से करंट लगा तो जमीन पर गिर पड़े थे मृतक
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले तहसीलदार सिंह राज मिस्त्री के साथ मजदूरी का काम करता थे। वह करीब एक साल से परिवार के साथ जटवाड़ा में रह रहे थे। शनिवार को वह एक व्यक्ति के यहां मकान की चिनाई के दौरान काम कर रहे थे। वह दीवार खड़ी करने के लिए पड़ोसी के मकान की दीवार से सटाकर बीम बनाने के लिए फर्मा बना रहे थे। इसी दौरान फर्मा में लगी लोहे की प्लेट पड़ोसी की दीवार के सरिए से लग गई। उसमें करंट फैला हुआ था। इससे तहसीलदार सिंह करंट की चपेट में आ गए और बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। साथी कामगारों ने उन्हें उठाकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर हालत के चलते उनको सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने तहसीलदार को मृत घोषित कर दिया। तहसीलदार सिंह के स्वजन ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर सीएम अशोक गहलोत, चुनाव पूर्व कांग्रेस नेताओं से मुलाकात

सुपौल में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाईः 5 तस्करों सहित 59 शराबियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली में कोविड-19 के 1,227 नए मामले आए, 8 और मरीजों की मौत

बदलता भारत! पहली बार लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के विशेष अतिथियों में आंगनवाड़ी कर्मी, रेहड़ी पटरी वाले शामिल