बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत, गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 11:20 AM (IST)

झज्जर: रिश्तेदार की शादी के कार्ड बांटने गए एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसका ममेरा भाई घायल हो गया। हादसा बादली बाइपास के निकट हुआ, जहां गाड़ी और बाइक की टक्कर हो गई। मृतक की पहचान मातन गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक दिल्ली के बीकानेर निवासी आशीष है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार राहुल अपने ममेरे भाई आशीष के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार की शादी के कार्ड बांटने के लिए अपनी बहन के घर धारुहेड़ा गया हुआ था। कार्ड बांटने के बाद दोनों वापस अपने गांव मातन लौट रहे थे। इसी दौरान बादली बाइपास के पास सामने से आ रही एक गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत दोनों को संभाला और एंबुलेंस की मदद से बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल ले जाया गया।
 
रास्ते में ही राहुल की हालत बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि आशीष को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया। आशीष की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static