पुलिस की तानाशाही झेलते-झेलते अधमरा हो गया था शख्स, SP ने तलब किया तो थम गईं सांसें
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 09:03 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : एसपी कार्यालय में एक मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह एसपी के सामने पेश हुआ था और उसी दौरान झटका खाकर गिर गया। इससे एसपी कार्यालय में हड़कंप गच गया। उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
परिजनों के अनुसार पिहोवा के वार्ड नंबर 14 निवासी सतीश बत्रा अपनी दुकान किराए पर दे रखी थी। जिसमें आरोपी विदेश भेजने का काम करते थे और किसी व्यक्ति से उन्होंने विदेश भेजने के नाम पर मोटी रकम ले रखी थी, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ था। जिस वजह से पीड़ित लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी और जांच के लिए कई बार पुलिस ने सतीश बत्रा को भी बुलाया क्योंकि सतीश बत्रा ने दुकान किराए पर दे रखी थी। परिजनों के अनुसार हर बार जांच में सतीश बत्रा का कोई कसूर नहीं पाया गया, फिर भी उसे बार-बार जांच के लिए बुलाया जाता रहा। जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था और तनाव में रहता था।
आज पुलिस ने जांच के लिए एसपी कार्यालय में सतीश बत्रा को बुलाया। एसपी अभिषेक जोरवाल के समक्ष पेश किया गया। जब कैथल एसपी उनसे पूछताछ कर रहे थे तो अचानक सतीश बत्रा को घबराहट की वजह से सतीश को अचानक झटका लगा और वे गिर पड़े। अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो गई।
सतीश बत्रा की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। उनका कहना था कि सतीश बत्रा का सिर्फ कसूर इतना था कि उसने दुकान किराए पर दे रखी थी। पुलिस बार-बार जांच के लिए बुलाती, परेशान करती, बाद में क्लीन चिट भी दे देती। अब परिजन चाहते हैं कि उन लोगों पर कार्रवाई हो जिनकी वजह से उनके पिता प्रताड़ित हो रहे थे।
कैथल के डीएसपी हेड क्वार्टर विवेक चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मामला लगभग 9 महीने पुराना है। जिसमें उन्होंने कहा कि विदेश भेजने के नाम पर लेनदेन का मामला था और आज तीनों पार्टियों को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सतीश बत्रा को अचानक दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया और उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस आगे मामले में कार्रवाई कर रहे है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)