झारखंड से हरियाणा में रोजी-रोटी कमाने आया था शख्स...ट्रेन से गिरने से हुई मौत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 12:17 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप दंग रह जाओगे जहां झारखंड के बोकारो से हरियाणा में रोजी-रोटी कमाने आए नारायण मल्लाह नाम के एक शख्स की चलती ट्रेन में गिरने से मौत हो गई।
ट्रेन से गिरकर हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के बोकारो का रहने वाला नारायण नाम का एक शख्स हरियाणा में रोजी रोटी कमाने के लिए अपने परिवार को छोड़ कर आया था ताकि वह यहां पर रहते हुए अपने परिवार का पेट पाल सके लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। जब वह सोनीपत से दिल्ली जा रहा था तब चलती ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। हालांकि सोनीपत जीआरपी थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है।
परिजनों ने आर्थिक तंगी के चलते सोनीपत पहुंचने में जताई असमर्थता
वहीं पुलिस ने उसके परिवार से इस घटना की जानकारी सांझा की और उन्हें सोनीपत बुलाने की कोशिश की तो उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते सोनीपत पहुंचने में असमर्थता जताई और उन्होंने पुलिस को कहा कि वह खुद ही उसके शव का दाह संस्कार कर दें लेकिन सोनीपत जीआरपी थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह अब सामाजिक संगठनों का सहारा ले रहे हैं ताकि मृतक के परिवार को सोनीपत बुलाया जा सके और उसके शव को पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सुपुर्द किया जा सके।
थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली सोनीपत बॉर्डर पर चलती ट्रेन से गिरने से एक शख्स की मौत हो गई थी जिसकी पहचान झारखंड बोकारो के रहने वाले नायरण मल्लाह के रूप में हुई है और उसके परिजनों ने व्हाट्सएप के जरिए उसके शव की शिनाख्त की है। सामाजिक संगठनों का सहारा लेकर उसके परिवार को यहां बुलाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उसके शव का विधिवत रूप से दाह संस्कार किया जा सके, लेकिन सामाजिक संस्था भी उनको यहां बुलाने के लिए पैसे भेजने की बात कह रही है लेकिन उनके परिजन फिर भी यहां आने से मना कर रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)