आश्रम में व्यक्ति की दम घुटने से हुई मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 08:45 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नौरंगपुर स्थित एक आश्रम में 49 वर्षीय व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि सोते समय जलती हुई बीड़ी गद्दे पर गिरने से लगी आग और उससे निकले धुएं ने व्यक्ति की जान ले ली। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 49 वर्षीय राजेश खन्ना के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के निवासी थे। राजेश पिछले दो वर्षों से गुरुग्राम में राजमिस्त्री का काम कर रहे थे और पिछले दो महीनों से नौरंगपुर के एक आश्रम में रह रहे थे। सोमवार सुबह जब आश्रम के सेवादार उनके कमरे में गए, तो राजेश वहां बेहोशी की हालत में मिले,उनके बिस्तर का गद्दा जला हुआ था।

 

आश्रम के लोग आनन-फानन में राजेश को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजेश की मृत्यु आग की लपटों से जलने के बजाय धुएं के कारण दम घुटने से हुई है। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि राजेश बीड़ी पीने के आदी थे, अंदेशा जताया जा रहा है कि रविवार रात को सोते समय वह बीड़ी पी रहे होंगे और नींद आने पर जलती हुई बीड़ी गद्दे पर गिर गई। धीरे-धीरे गद्दा सुलगने लगा और कमरे में धुआं भर गया, जिससे गहरी नींद में सो रहे राजेश को संभलने का मौका नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि मामले ही हर ऐंगल से जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static