शेविंग कराने पहुंचे युवक को कैंची घोंपी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 10:50 PM (IST)
गुडग़ांव, (ब्यूरो): खेडकीदौला क्षेत्र में नाई की दुकान में शेविंग कराने पहुंचे युवक पर कैंची घोंपकर घायल करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में खेडकीदौला के ओमप्रकाश ने कहा कि वह गत दिवस की देर सांय समीप ही नाई की दुकान पर शेविंग कराने के लिए गया था। इसी दौरान वहां पहले से ही मौजूद राहुल और हरिओम यादव ने मिलकर उस पर जान लेवा हमला कर दिया। हरिओम यादव ने दुकान पर दरवाजा बंद किया। इसके बाद राहुल ने कैंची से उस पर हमला कर दिया। जिसके वार से उसकी एक आंखज्यादा घायल हो गई। ओमप्रकाश ने फोन कर अपने परिजनों को बुलाया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। घर आने के दौरान भी राहुल, उसके भाई व मां ने उस पर बैट से हमला किया। पीडि़त को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।