बेटे को लाए थे नशा छुड़ाने के लिए, तुड़वा गए टांग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 02:39 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अपने बेटे को नशा छुड़ाने की थैरेपी कराने लाना एक व्यक्ति काे भारी पड़ गया। यहां थैरेपी कराने के दौरान थैरेपिस्ट ने युवक की टांग ही तोड़ दी। इसकी शिकायत पीड़ित ने सेक्टर-50 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 125बी के तहत केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी की मानें तो मामले की जांच की जा रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, बहादुरगढ़ के रहने वाले संजय ने बताया कि उनका बेटा पंत काफी समय से बीमार चल रहा था। इसके इलाज के लिए वह गुड़गांव के सेक्टर-46 स्थित मिशन वॉक रिहेब्लिटेशन सेंटर में संपर्क किया। यहां उनके बेटे की थैरेपी के लिए कुछ दिनों के अंतराल पर बुलाया जा रहा था। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 सितंबर को वह अपने बेटे पंत को लेकर यहां आए थे। यहां उसकी थैरेपी की जा रही थी। इस दौरान थैरेपिस्ट ने उनके बेटे की थाई की हड्डी को तोड़ दिया।

 

आरोप है कि इस दौरान उनका बेटा जोर-जोर से चिल्ला रहा था। इस पर उन्होंने पूछा तो उन्होंने यह कहकर उन्हें भेज दिया कि थैरेपी के कारण कुछ शुरूआत में दर्द हो रहा होगा जिसके कारण वह ऐसे चिल्ला रहा है, लेकिन बाद में उनके बेटे की टांग में सूजन आने लगी और उन्होंने स्थानीय डॉक्टर से जांच कराई तो पाया कि उनके बेटे की थाई की हड्डी टूट गई है। इस पर उन्होंने सेक्टर-59 थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। 

 

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यह भी जांचा जा रहा है कि इस रिहेब्लिटेशन सेंटर के पास विभागीय अनुमति है अथवा नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static