राजा भईया के बेटे की सोशल मीडिया पोस्ट, पहली बार उतरे मैदान में, मां की खोली पोल
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 04:11 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : राजा भईया और भानवी सिंह विवाद में अब राजा भईया के बेटे मैदान में खुलकर आ गए हैं, बेटों ने खोल दी है मां की पूरी पोल, कहा पिता को बदनाम करने के लिए मां रच रही हैं षड्यंत्र। मां भानवी सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद दिया जवाब, पिता के ढाल बने बेटे। पहली बार बेटों ने खोला मां बाप के बीच चल रहे विवाद पर मुंह, राजा भईया की ख़ामोशी, लेकिन बेटों ने संभाली कमान। कहा रुपयों और संपत्ति के लालच में मां ने किया पिता को बदनाम, कोर्ट में भानवी सिंह ने 100 करोड़ रुपये एक मुश्त की मांग की है, 25 लाख रुपये महीने अलग।
राजा भईया के बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने बताया मां के पास पिता से अधिक अचल संपत्ति है, फिर भी खेलती हैं ‘विक्टिम कार्ड’ और ‘महिला कार्ड।’ सोशल मीडिया पोस्ट में शिवराज प्रताप ने कहा कि मां अपने आप घर छोड़कर गयीं और 10 वर्षों से अधिक समय से अलग रह रही हैं, सास ससुर के समझाने पर भी नहीं मानीं। छोटे बेटे ब्रिजराज प्रताप सिंह ने लिखा - दादी अस्पताल में हैं, उन्हें हार्ट अटैक आया, उनकी सर्जरी हुई, उसी समय मां परिवार की इज़्ज़त सड़क पर उछाल रही, राजनैतिक साज़िश की संभावना जतायी। कहा हम दोनों भाई होंगे मां का अगला टार्गेट। हथियार रखने के आरोप पर कहा घर में न्यूक्लियर रिएक्टर लगा है क्या कि WMD (Weapons of Mass destruction) रखे हैं?
ब्रिजराज प्रताप सिंह ने राजा भईया के करीबी और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह (गोपाल जी) का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि गोपाल काका लड़ रहे हैं दाऊ की लड़ाई, उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं। बतादें कि दोनों बेटों के सोशल मीडिया पोस्ट से मच गयी है सनसनी।