कार सवार ने एक से मारपीट कर दिया लूट की वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 11:51 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-40 थाना एरिया में एक व्यक्ति के साथ कार सवार ने मारपीट के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2), 304, 3(5), 281, 115 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, पटेल नगर गुड़गांव के रहने वाले बीर सिंह ने कहा कि वह कल सेक्टर-45 के कन्हई गांव के नजदीक मौजूद थे। इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार आई जोकि उनके पास आकर रुक गई। आरोप है कि इस गाड़ी में से एक व्यक्ति उतरा और उनके साथ मारपीट करने लगा। आरोपी ने उनके साथ मारपीट करने के साथ उनके गले से सोने की चेन, एक ब्लूटुथ व 49 हजार रुपए नकद छीन लिए और फरार हो गए। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।