जीजा की हत्या कर शव जलाया
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 05:02 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सिविल लाइन एरिया के सेक्टर-15 पार्ट-1 में एक युवक द्वारा अपने जीजा की हत्या कर शव जलाने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, मध्य प्रदेश के छत्तरपुर निवासी 35 वर्षीय हल्ले गुड़गांव के सेक्टर-15 पार्ट-1 में कोठी नम्बर 256 में सफाई का काम करता था। उसका साला राजेश यहां चौकीदारी का काम करता था। बताया जा रहा है कि बीती रात राजेश अपने जीजा से मिलने आया और उनका किसी बात पर विवाद हो गया। पुलिस को शक है कि ग्राउंड फ्लोर पर राजेश ने हल्ले की हत्या कर दी और उसके बाद शव को आग के हवाले कर दिया। सुबह के करीब चार बजे जब धुंआ उठने पर पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया और छानबीन शुरु कर दी।