घरेलू कलह के चलते पत्नी की गला दबाकर हत्या

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 08:32 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-65 थाना एरिया के गांव कादरपुर में घरेलू कलह के चलते चलते एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने वारदात को अंजाम देर रात को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस के मुताबिक, गांव कादरपुर में प्रवीण कुमार अपने परिवार सहित यहां रहता है। अक्सर प्रवीण और उसकी पत्नी बिन्नू कुमारी में झगड़ा होता रहता था। आरोप है कि वीरवार रात को भी दोनों में झगड़ा हुआ और काफी मारपीट भी हुई। इस दौरान उनके बच्चे भी घर पर थे। झगड़े के दौरान गुस्से में आकर प्रवीण कुमार ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना सेक्टर-65 थाना पुलिस को शुक्रवार सुबह 9 बजे मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। पति-पत्नी के बीच झगड़ा किस कारण से हुआ था अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का पता लग पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

Recommended News

static