शख्स ने मंदिर में लगाई आग, SC समाज में रोष, CCTV में आता दिखा आरोपी
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 03:20 PM (IST)
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के पोंटी गांव में रविवार देर रात एक गंभीर घटना सामने आई, जहां मंदिर परिसर में स्थापित रविदास जी की मूर्ति को एक व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया। सुबह जब पूजा करने आई एक महिला ने जली हुई मूर्ति और बिखरे सामान को देखा तो तुरंत गांव के लोगों को सूचना दी। इसके बाद हरिजन समाज के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घटना को लेकर नाराजगी जताई।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एएसपी, CIA स्टाफ और जगाधरी सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान गांव में लगे कई CCTV कैमरों में एक संदिग्ध व्यक्ति मंदिर के आसपास घूमता हुआ दिखाई दिया है।
पुलिस के अनुसार वही व्यक्ति मूर्ति में आग लगाने के बाद माचिस की तीली वहीं छोड़कर निकल गया। अधिकारियों ने बताया कि उसकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन फुटेज के आधार पर उसे तलाशा जा रहा है।

1984 में हुई थी मंदिर की स्थापना
गांव के लोगों ने बताया कि यह मंदिर 1984 में स्थापित किया गया था और पहली बार ऐसी घटना हुई है। समुदाय के सदस्यों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। वहीं थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन CCTV फुटेज की मदद से जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)