पानीपत में गोली मारकर युवक की हत्या, पूर्व सरपंच के मर्डर मामले में जमानत पर बाहर आया था मृतक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 12:40 PM (IST)

पानीपत(सचिन): समालखा के गांव हथवाला में गोली मारकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

 

खेत की होद में नहाते वक्त किया गया हमला

 

बताया जा रहा है कि मृतक युवक गांव के ही पूर्व सरपंच नीरज त्यागी की हत्या मामले में सजायाफ्ता है। इन दिनों वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। गांव के साथ लगती यमुना खादर स्थित खेत में बनी होद में नहाते वक्त युवक को गोली मारी गई। गोली लगने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static