युवक को गोली मारने वाले दो काबू, देसी कट्टा व कारतूस बरामद
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 07:43 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): रंजिश में युवक को गोली मारने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-43 ने दो आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के जेजे कैंप निवासी अमित व भीम नगर निवासी मोहित उर्फ किंगी के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने देसी कट्टा, जिंदा कारतूस व एक बाइक भी बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने रंजिश में वारदात को अंजाम दिया है। पिछले दिनों रामलीला मंचन के दौरान भीम नगर दशहरा ग्राउंड में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इसकी रंजिश रखते हुए ही पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को सिटी थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने बताया कि वह 21 अप्रैल को भीम नगर में अपने चाचा व पिता से मिलने के लिए आया था। उसके साथ उसके दोस्त भी थे। जब अपने पिता और चाचा से मिलने के बाद वह वापस जा रहा था तो वह भीम नगर चौक पर आइसक्रीम खाने के लिए रुका। इसी दौरान इसका पड़ोसी सूरज अपने साथियों के साथ मौके पर आया और इससे बात करते वक्त तैश में आकर पहले गाली गलौज की फिर उसने गोली चला दी। गोली युवक के हाथ पर लगी थी जिसे इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौके से आरोपी फरार हो गया था जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर अब गिरफ्तार कर लिया है।