पंचायत में व्यक्ति ने समधी को मारा थप्पड़, अपमान से आहत दामाद ने की खुदकुशी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 04:31 PM (IST)
भिवानी: शहर के हनुमान गेट क्षेत्र के युवक के पिता को उसके ससुर ने भरी पंचायत में थप्पड़ मार दी। जिससे आहत होकर वह घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुर, साले, समेत छ लोगों पर मामला दर्ज किया है।
बता दें कि मृतक का नाम सुदंर है और उसकी चार महीने पहले शादी हुई थी, लेकिन पत्नी किसी कारण वश मायके चली गई। जिसे लेने के लिए युवक और उसके पिता वहां पहुंच गए। इस दौरान पंचायत बुलाई गई। जिसमें युवक ससुर ने अपनी बेटी को ससुराल भेजने से मना कर दिया और 70 हजार लेने का दबाव बनाने लगा। इसी बीच कहासुनी होते ही ससुर ने युवक के पिता को थप्पड़ दिया और उसके साले भी भला-बुरा कह दिया। जिससे आहत होकर युवक ने खुद को खत्म करने का फैसला लिया और खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच की में जुटी है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)