अब कॉरपोरेट भी साइबर ठगों के निशाने पर, ईमेल भेजकर ट्रांसफर कराए 2 करोड़ से ज्यादा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:22 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर ठगों ने अब कॉरपोरेट्स को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ठगों ने इस बार एक कॉरपोरेट कंपनी को अपना निशाना बनाते हुए एक ईमेल भेजकर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम ट्रांसफर करा लिए। साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, कंपनी की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि उनकी कंपनी के पास आठ से 11 नवंबर तक फिशिंग मेल आई। यह मेल इतने विश्वसनीय तरीके से तैयार किए गए थे कि कंपनी के कर्मचारियों ने उन्हें वास्तविक मान लिया। उसके बाद कंपनी के खाते से दो करोड़ 19 लाख रुपये की बड़ी राशि उड़ा ली गई। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर साइबर थाना पूर्व में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें अब इस फिशिंग हमले के स्रोत, पैसे के गंतव्य खातों और इस्तेमाल किए गए आईपी एड्रेस की गहनता से जांच कर रही हैं।