बिना डिग्री के एक्स-रे लैब चला रहा था युवक, छापेमारी कर सीएम फ्लाइंग ने किया काबू
punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 04:41 PM (IST)


छापेमारी में लैब से एक्सपायरी डेट की किट भी हुई बरामद
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम ने सीआईडी की सूचना पर बालाजी लैब एवं एक्स-रे पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को लैब से एक्सपायर डेट की किट भी मिली है। जांच अधिकारी सतबीर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बालाजी लैब एवं एक्स-रे संचालक के पास कोई डिग्री नहीं है। इसके बावजूद धडल्ले से लैब पर एक्स-रे व खून की जांच की जा रही है। रिपोर्ट बनाकर मरीजों को दी जा रही थी। इस प्रकार काफी समय से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन कर लैब पर छापेमारी की और संचालक सुतेन से लैब से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया। दस्तावेज पेश नहीं करने पर टीम ने उसे काबू किया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। टीम ने लैब संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)