45 लाख लगाकर युवक गया था अमेरिका, गोली मारकर हत्या, अब शव के लिए परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 07:33 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना हल्के के गांव बहरा कला के नौजवान युवक की 2 दिन पहले अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब गरीब परिवार की मदद के लिए जुलाना के पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा व गांव के सरपंच ने सरकार से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि युवक का शव सरकार अपने खर्चे पर लाकर परिजनों को सौंप दें ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके।

जुलाना हलके के पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण बेरोजगार युवा विदेश जा रहे हैं। मेरे गांव का लड़का भी अपनी जमीन बेचकर रोजगार की तलाश में अमेरिका गया था और वहां पर एक स्टोर पर काम करता था। जिसकी वहां के नागरिक ने गोली मारकर हत्या कर दी। हर परिवार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है। हमारी सरकार से मांग है कि सरकार अपने खर्चे पर इस युवक का शव अमेरिका से लाकर परिजनों को सौंपा जाए ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि जुलाना हल्के के गांव बहरा कला का 26 वर्षीय कपिल 2022 में काम की तलाश में अमेरिका गया था। परिजनों ने उसे भेजने के लिए करीब 45 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन 2 दिन पहले ही अमेरिका में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। युवक गरीब परिवार से था और अब उसके शव को भारत लाने के लिए परिवार के पास साधन नहीं हैं।    

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static