राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया कामों का ब्यौरा

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 12:37 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी):  हरियाणा के मिनिस्टर फॉर स्टेट कारपोरेशन(सहकारिता)  मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश का कृषि व सहकारिता विभाग से भाई बहन का रिश्ता है।  उन्होंने कहा कि हमारे विभाग ने किसानों के हितों में बहुत काम किया है। गन्ने की 11 शुगर मिले बनवाई जिसमें से 10 प्राइवेट व 1 हैफेड की है। हर बार की तुलना में इस बार 500 लाख क्विंटल गन्ना पिराई किया है। ये बाते उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। उनके साथ विभाग के एसीएस राम निवास व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन व अधिकारी भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि मिलों की क्षमता कम है, फिर भी हमने अपना वायदा पूरा किया कि किसानों के गन्ने के खेतों को खाली करेंगे। जिसकी पेमेंट भी 14 दिनों में करवाई गई। अभी भी 110 करोड़ की पेमेंट बकाया है जो जल्द कर दी जाएगी।

मेगा फोड़ पार्क में मिलेगा 1500 युवकों को रोजगार
उन्होंने बताया कि हैफेड ने पहली बार नेफेड से 2-75 लाख टन सरसों खरीदी है। पहले किसी भी सरकार ने सरसों नही खरीदी। साथ ही कहा कि रोहतक में 180 करोड़ की लागत से मेगा फोड़ पार्क बनेगा। जिसमें 50 करोड़ की मदद केंद्र से मिलेगी और यहां 1500 युवकों को रोजगार मिलेगा।

गन्ना किसानों को किया 200 करोड़ का भूगतान
ग्रोवर ने कहा कि हमने समय से पहले गन्ना पेराई शुरू करवाई और 15 जून तक किसान के खेत से गन्ना उठाना सुनिश्चित किया। किसानों को 14 दिन के अंदर पेमेंट खाते में दी गई। किसानों को बीते सप्ताह 200 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।  किसानों को गन्ना रेट 330 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है। इससे किसान प्रोत्साहित हुआ। हमने सोनीपत की क्षमता 1600 से 2200 टीसीडी की, पानीपत की सबसे पुरानी मिल को शिफ्ट कर क्षमता 5000 टीसीडी, करनाल को 3500 टीसीडी समेत सभी मिलों की क्षमता बढ़ाई जा रही है।

बेटियों की शादी के लिए दिए 17.39 लाख रुपए
उन्होंने बताया कि हैफेड ने 36,940 मीट्रिक टन सरसों को 4000 के रेट पर खरीदा है।
डेयरी सहकारिता समितियों ने 1 अप्रैल से 30 जून तक 4 लाख लीटर दूध एकत्रित किया है। दुग्ध उत्पादकों की बेटी की शादी पर कन्यादान योजना में मार्च 2015 से जून 2018 तक 1580 बेटियों की शादी के लिए 17.39 लाख रुपए प्रदान किए गए हैं। 50 हजार दुग्ध उत्पादकों को 5 लाख रुपए प्रति व्यक्ति दुर्घटना बीमा योजना का लाभ 1 मार्च 2015 से दिया जा रहा है। जींद में दही यूनिट स्थापित की गई।

बैंक को घाटे से उबारा
केंद्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से वर्ष 2017-18 के दौरान हरियाणा राज्य सहकारी अपेक्स बैंक लिमिटेड द्वारा 13148 करोड़ रुपए ऋण के तौर पर वितरित किए गए हैं। वर्ष 2014-15 में प्रदेश के 19 केंद्रीय सहकारी बैंकों में से 11 बैंक लाभ तथा 8 घाटे में चल रहे थे। जिसमें अब लाभ में 15 बैंक तथा 4 घाटे में हैं। वर्ष 2017-18 के दौरान 375 करोड़ 72 लाख रुपए का लाभ अर्जित किया गया है।  फसली ऋण को समय पर भुगतान करने पर तकरीबन 5 लाख किसानों को राज्य, केंद्र सरकार द्वारा ब्याज रहित योजना के तहत 202 करोड़ रुपए की ब्याज में राहत प्रदान की गई हैं।


 सहकारी बैंकों में लगाए जाएंगे एटीएम 
लेंड मोरगेज बैंक को बंद करने को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस प्रस्ताव को खारिज किया गया है। एक ही परिवार के सदस्यों द्वारा एक ही काम के लिए ऋण लिए जाने का मामला संज्ञान में है, इसकी विभागीय जांच करवाई जा रही है। साथ ही डायरियों का नवीनीकरण किया जा रहा है। सहकारी बैंकों में एटीएम लगाया जाएगा। कुछ मुख्यालय पर लगा दिए गए है। 
  

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static