मनीषा की मौत का मामला: पिता को CBI ने कही ये बात, 30 नवंबर को गांव में की जाएगी महापंचायत
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 02:33 PM (IST)
भिवानी: सीबीआई के अधिकारियों ने मनीषा के पिता से कहा है कि मामले में खुलासा होने में अभी कुछ समय और लगेगा। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि मामले की सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए। वहीं, गांव ढाणी लक्ष्मण की टीचर मनीषा की मौत के मामले को लेकर 30 नवंबर को गांव में महापंचायत की जाएगी। अगर तक तक सरकार कोई ठोस आश्वासन नहीं देती है तो महापंचायत में बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करने का भी निर्णय लिया जा सकता है।
ये है मामला
लक्ष्मण ढाणी निवासी स्कूल टीचर मनीषा 11 अगस्त को सिंघानी से लापता हुई थी और 13 अगस्त का उसका शव खेतों में मिला था। पुलिस ने आरंभ में इसे हत्या माना और मामला दर्ज किया। लेकिन 18 अगस्त को पुलिस ने मामले को घुमा दिया और आत्महत्या की दृष्टि से मामले की जांच शुरू कर दी। मामले के पांच दिन बाद पुलिस ने सुसाइड नोट के बारे में परिजनों को बताया। इसके बाद परिजनों ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी, जिस पर सरकार ने मनीषा मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। तभी से अभी तक सीबीआई मामले की जांच कर रही है।