मनीषा मौत केस: इन 3 गांवों के ईद-गिर्द घूम रही CBI जांच, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 09:33 PM (IST)

भिवानी : मनीषा मौत मामले की जांच कर रही CBI टीम 23 दिन तक भिवानी में डेरा डालने के बाद गुरुवार शाम दिल्ली लौट गई। जांच के दौरान एजेंसी का फोकस ढाणी लक्ष्मण, सिंघानी और ढिगावा क्षेत्र पर रहा। अधिकारियों ने अब तक 35 से अधिक लोगों से पूछताछ की, जिनमें मनीषा के परिजन, खेत मालिक, बीज-कीटनाशक विक्रेता, प्ले स्कूल व नर्सिंग कॉलेज स्टाफ और चश्मदीद बकरी पालक शामिल हैं।

टीम ने मनीषा के लापता होने से लेकर शव मिलने तक की घटनाओं की पुनर्रचना भी की। हालांकि, 3 पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बावजूद CBI अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। दिल्ली एम्स में हुई तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर एजेंसी चुप्पी साधे हुए है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि इसी रिपोर्ट पर अधिकारी अपनी राय बना रहे हैं।

जांच में यह भी सामने आया कि घटना स्थल पर सबूत जुटाना मुश्किल था, क्योंकि बरसात के कारण हालात बदल गए थे। कई तथ्यों के लिए CBI को स्थानीय पुलिस पर निर्भर रहना पड़ा। गुरुवार को टीम दिनभर रेस्ट हाउस में बैठकर जुटाए गए तथ्यों का विश्लेषण करती रही और शाम करीब 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गई। टीम का अधिकांश सामान समेट लिया गया है, हालांकि कुछ कमरे अब भी उनके नाम आवंटित हैं। इससे संकेत मिलता है कि जांच अधूरी है और अधिकारी जल्द ही भिवानी लौट सकते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static