(VIDEO) 'मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, कमेटी ने मुझ पर डाला दबाव', मनीषा के पिता का गंभीर आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 12:56 PM (IST)
भिवानी : भिवानी का मनीषा मौत मामला उलझता ही जा रहा है। पहले यह मामला हत्या का लग रहा था और अब ये आत्महत्या का लग रहा है। सोमवार देर रात को कमेटी ने फैसला लेकर शव लेकर अंतिम संस्कार का फैसला लिया था। वहीं अब पिता संजय का सोशल मीडिया पर नया वीडियो आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मैंने दबाव में आकर बयान दिया था। मेरी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती। मुझे इस बात का विश्वास नहीं है। मेरी बेटी को प्रशासन से गुहार है कि न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कमेटी व कमेटी ने मुझ पर दबाव डाला है।
अब मनीषा के आज होने वाले अंतिम संस्कार में पेंच फंस गया है। सोमवार देर रात प्रशासन से हुई मीटिंग के बाद परिवार के राजी होने की बात सामने आई थी। भिवानी में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। अब भिवानी-चरखी दादरी में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
बता दें कि मनीषा मौते के मामले में जो रोहतक पीजीआई में डॉक्टर के बोर्ड द्वारा जो पोस्टमार्टम किया गया था। उसकी रिपोर्ट सोमवार रात को आ गई। जिसमें खुलासा हुआ है कि उसके शरीर में जहर मिला है। लेकिन दुष्कर्म की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। जहां तक चेहरे पर तेजाब डालने वाली बातें तो वह भी पुष्टि नहीं हो पाई है। यही नहीं गला रेत कर हत्या करना भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने नहीं आया है। अब तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि जहर मनीषा ने खुद खाया है या खिलाया गया है।
गौरतलाब है कि मनीषा की मौत के मामले में पूरे हरियाणा में प्रदर्शन किए जा रहे थे कि मनीषा को न्याय मिलना चाहिए। इसके लिए भिवानी में लोगों ने धरना भी दे रखा था।11 अगस्त को लापता हुई मनीषा का शव 13 तारीख को 2 दिन बाद खेतों में मिला था। जिसे प्रारंभिक जांच में सब यही मान रहे थे कि मनीषा की बेरहमी से हत्या की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)