रेवाड़ी में उमड़ा जनाक्रोश: मनीषा हत्याकांड को लेकर कैंडल मार्च, सरकार व पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 11:10 AM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : भिवानी जिले के सिंघानी गांव में 19 वर्षीय महिला टीचर मनीषा की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रेवाड़ी के लोगों में इस हत्याकांड को लेकर गहरा रोष है। मनीषा को न्याय दिलाने की मांग करते हुए रविवार को स्थानीय नागरिकों और शिक्षकों ने रेवाड़ी के बूढ़पुर रोड स्थित अंबेडकर पार्क से कंकर वाली बगीची मंदिर तक कैंडल मार्च निकालकर मौन जुलूस किया। इस दौरान लोगों ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।
उनका कहना था कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जो कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली भाजपा सरकार में आज बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि निर्भया कांड के बाद भले ही कठोर कानून बनाए गए हों, लेकिन अपराधियों में उन कानूनों का कोई खौफ दिखाई नहीं देता। लोगों ने यह तक कहा कि भाजपा सरकार बनाना शायद जनता की भूल थी, क्योंकि आज प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा खतरे में है। गुस्से से भरे स्थानीय लोगों ने कहा कि मनीषा अपने जीवन में आगे बढ़ने और सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रही थी, लेकिन अपराधियों ने उसकी जिंदगी छीन ली। दुख की बात है कि इतना समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)